नई दिल्ली, अगस्त 19 -- आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) को सीधी चुनौती देते हुए कहा कि अगर वह सचमुच निष्पक्ष है, तो उसे विभिन्न राज्यों में मतदान में अनियमितताओं की शिकायतों की जांच करनी चाहिए। उन्होंने कहा, "आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में पहले ही अनियमितताओं की शिकायत की थी, जहां नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में 42,000 वोट काटे गए, जबकि भाजपा के केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों के पते पर दर्जनों वोट बनाए गए। फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। संजय सिंह ने कहा कि आयोग का यह दावा कि किसी राजनीतिक दल ने शिकायत नहीं की, सरासर झूठ है और जब तक वह जांच नहीं करता, उस पर हमेशा वोट चोरी को बढ़ावा देने का आरोप लगता रहेगा। संजय सिंह ने कहा, चुनाव आयोग ने साफ कहा है कि उसने बिहार में 22 लाख वोट इसलिए क...