मुंगेर, नवम्बर 18 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। सोमवार को नगर के क्यू मैक्स पब्लिक स्कूल में स्पोर्ट्स मीट 2025 का शुभारंभ किया गया। जिसका उद्घाटन विद्यालय के सचिव प्रणव कुमार सिट्टू, महिला समाजसेवी रेखा सिंह चौहान, शिवप्रकाश फंटूश, ईशु यादव आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित और फीता काटकर किया। प्राचार्य हरेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित प्रतियोगिता में दिनकर हाउस, टैगोर हाउस, कलाम हाउस, विवेकानंद हाउस के प्रतिभागी छात्र छात्राएं कबड्डी, हाई जंप, शॉट पुट, वालीबॉल, सेक रेस, थ्री लेग रेस, खो खो, कैरम, शतरंज, बैडमिंटन, 100 मीटर रेस आदि खेल स्पर्धा के आयोजन में हिस्सा ले रही है। इस मौके पर विद्यालय परिवार के सदस्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...