देवघर, अक्टूबर 14 -- देवघर। नगर थाना अंतर्गत क्यू कॉम्पलेक्स के पास श्रद्धालुओं की कार से नकदी व पर्स की चोरी कर ली गई है। चोरी की घटना सोमवार अहले सुबह की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार दिल्ली के नागलोई निवासी सुमनदीप नामक व्यक्ति होटल का कमरा देखने अपनी कार उक्त स्थल पर पार्क कर निकले थे। घटना के बाबत पीड़ित सुमन दीप ने नगर थाना में शिकायत दी है। बताया है कि निजी कार्य से देवघर आए हुए थे। अहले सुबह क्यू कॉम्प्लेक्स के पास कार खड़ी की और नजदीक के एक होटल में कमरा देखने चले गए। कुछ ही देर में वापस लौटने पर देखा कि उनकी कार का पिछला दरवाजा खुला था और कार के अंदर रखा बैग गायब था। चोरी गए बैग में 11 हजार रुपए नकद, एक महंगा आईफोन, पर्स, एटीएम कार्ड, पहचान पत्र, अन्य जरूरी दस्तावेज और व्यक्तिगत सामान था। घटना के बाद उन्होंने तुरंत नगर थाना ...