अंबेडकर नगर, अक्टूबर 11 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। नगर पंचायत जहांगीरगंज में विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश शताब्दी संकल्प 2047 के संदर्भ में बैठक हुई। नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद प्रजापति अध्यक्षता व ईओ लक्ष्मी चौरसिया की उपस्थित में हुई बैठक में लोगों से सुझाव मांगे गए। नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद प्रजापति ने कहा कि क्यूआर कोड स्कैन कर विकसित भारत को सफल बनाने के लिए अपना सुझाव दें जिससे पीएम के स्लोगन सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास एवं सबका प्रयास तथा सीएम के सेवा सुरक्षा और सुशासन के सकंल्प को मिलाकर नए उत्तर प्रदेश की अलग पहचान बन सके। बैठक में सभासद प्रतिनिधि आनंद मौर्य, किरन मद्धेसिया, कार्यालय प्रभारी अखिलेश शर्मा, राजेश सागर, रजनीकांत पांडेय व अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...