हापुड़, जून 18 -- मंगलवार को क्षेत्र में टीबी रोगियों के लिए क्यूब रूट फाउंडेशन द्वारा पोषाहार वितरित किया गया। वहीं, अन्य लोगों को रोग के लक्षण बताए और बचाव की जानकारी दी। सीएचसी अधीक्षक डॉ. शशिभूषण सिंह ने बताया कि क्षय रोगियों के सहयोग में स्वयंसेवी संस्थाओं की सहभागिता बढ़ रही है। मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर क्यूब रूट फाउंडेशन के द्वारा 150 टीबी रोगियों को पोषाहार वितरण किया गया। पदाधिकारी रूपेश सिंह ने बताया की संस्था आज (बुधवार) को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिंभावली पर सौ टीबी रोगियों को पोषाहार वितरण करेगी। संस्था द्वारा अभी तक 750 पोषण पोटली का वितरण किया जा चुका है। इस बीच जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ राजेश सिंह ने बताया यदि किसी भी व्यक्ति को दो सप्ताह या उससे अधिक से खांसी हो खांसी में बलगम आना, बलगम के साथ खून आना, वज...