बुलंदशहर, मई 10 -- टीबी मुक्त अभियान को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार मरीजों की तलाश कर बेहतर उपचार उपलब्ध करा रही है। इसके साथ ही समाजिक संस्था टीबी मरीजों को गोद लेकर पोषण किट देने के साथ स्वास्थ की देखभाल कर रही हैं। अब क्यूब रूटस फाउंडेशन ने 100 टीबी मरीज गोद लिए हैं। जिन्हें पोषण किट वितरित की गई है। राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को क्यूब रूटस फाउंडेशन ने खुर्जा, सिकंदराबाद, मुनि और बुलंदशहर में 25-25 टीबी के मरीज गोद लिए हैं। इन मरीजों को जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. हेमंत रस्तोगी और फाउंडेशन के सदस्यों ने पोषण पोटली वितरित की। डीटीओ ने कहा कि सभी परहेज के साथ इलाज का विशेष ध्यान रखें। समय पर दवाओं का सेवन करते रहें। नियमित समय पर जांच जरूर कराएं। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ फाउंडेशन के सदस्य मौ...