अलीगढ़, मई 23 -- - क्वार्सी क्षेत्र के केला नगर निवासी महिला के साथ हुई नए तरीके की साइबर ठगी - पुरस्कार देने के बाद ट्रेडिंग के ग्रुप से जोड़ा और प्रॉफिट लालच देकर की ठगी - इंजीनियर की पत्नी ने कई बार में ट्रांसफर किए रुपये, मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू अलीगढ, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर ठगों ने लोगों को झांसे में लेने का एक और अनोखा तरीका अपनाया है। इसके तहत क्वार्सी क्षेत्र की एक गृहिणी को शातिरों ने पहले क्यूट बेबी कांटेस्ट में 200 रुपये जितवा दिए। फिर ट्रेडिंग ग्रुप में जोड़कर तीन लाख 28 हजार रुपये की ठगी कर ली। मामले में साइबर क्राइम थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। केला नगर निवासी महिला के पति निजी कंपनी में इंजीनियर हैं। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि 13 मई को फेसबुक पर स्वीट ट्रेंस पेज के माध्यम से मैसेंजर पर ब...