नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय ने क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग: सस्टेनेबिलिटी 2026 में उल्लेखनीय सुधार दर्ज करते हुए वैश्विक स्तर पर 299 से 241वां स्थान हासिल किया है। डीयू कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय ने इस बार 58 स्थानों की बड़ी बढ़त बनाई है, जबकि प्रतिभागी संस्थानों की संख्या भी पिछले वर्ष 1744 से बढ़कर 2002 हो गई। इस प्रदर्शन ने डीयू को भारत के शीर्ष चार और एशिया के शीर्ष 36 संस्थानों में जगह दिलाई है। कुलपति के अनुसार, पर्यावरणीय प्रभाव श्रेणी में डीयू ने सबसे मजबूत प्रदर्शन किया है। यह श्रेणी पिछले वर्ष की तुलना में 244 से सुधरकर 155 पर आ गई है, जबकि पर्यावरणीय प्रभाव स्कोर 69.0 से बढ़कर 80.6 हो गया है। सामाजिक प्रभाव श्रेणी में भी डीयू 478 से बढ़कर 435वीं वैश्विक र...