नई दिल्ली, जून 19 -- -जेएनयू, आईपीयू, जामिया मिल्लिया इस्लामिया के प्रदर्शन में हुआ सुधार नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता राजधानी के शैक्षणिक संस्थानों ने क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग 2026 में बेहतर प्रदर्शन किया है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), दिल्ली 2026 की 'क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग' में 123वें स्थान पहुंचकर सर्वश्रेष्ठ रैंक हासिल करने वाला भारतीय संस्थान है। आईआईटी दिल्ली ने दो वर्ष में 70 से अधिक स्थानों की छलांग लगाई है। वह दो साल पहले 197 और पिछले साल 150वें स्थान पर रहा था। संस्थान ने 'जॉर्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, यूएस' के साथ संयुक्त रूप से 123वीं रैंक हासिल की है। लंदन स्थित वैश्विक उच्च शिक्षा विश्लेषण कंपनी 'क्वाक्वेरेली साइमंड्स' (क्यूएस) द्वारा प्रतिवर्ष प्रकाशित की जाने वाली प्रतिष्ठित 'क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सि...