आगरा, जनवरी 31 -- आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि अब क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग की ओर कदम बढ़ाएगा। क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग में स्थान बनाने के लिए गोवा में क्यूएस इंडिया समिट का आयोजन किया गया। दो दिवसीय समिट में कुलाधिपति आनंदीबन पटेल के नेतृत्व में प्रदेश के 13 राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपति शामिल हुए। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. आशु रानी ने भी इसमें शामिल होकर शैक्षिक रैंकिंग में सुधार के लिए उपयोगी सुझाव दिए। कार्यक्रम में प्रदेश के विश्वविद्यालयों और अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों के बीच राज्यपाल की उपस्थिति में नौ समझौता ज्ञापन किए गए। अन्य विश्वविद्यालयों के साथ समझौता ज्ञापन करने के लिए प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने बैठक कर विचार-विमर्श किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...