नई दिल्ली, जून 24 -- भुवनेश्वर स्थित कीट (कलिंगा इंस्टिट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी), ने क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स 2026 में ओडिशा के निजी विश्वविद्यालयों में पहला स्थान हासिल किया है। इसके साथ ही, कीट को भारत के शीर्ष निजी उच्च शिक्षण संस्थानों में 9वां स्थान मिला है। यह कीट की वैश्विक रैंकिंग में पहला बार उपस्थिति है। अंतरराष्ट्रीय मंच पर कीट ने एशियन यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स - साउदर्न एशिया में भी 55वां स्थान हासिल किया है। यह उपलब्धि कीट की शैक्षणिक गुणवत्ता, अनुसंधान, नवाचार और वैश्विक सहभागिता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। क्यूएस रैंकिंग्स 2026 ने विश्वभर के 1,500 से अधिक शीर्ष विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन किया है। यह मूल्यांकन शैक्षणिक प्रतिष्ठा, नियोक्ता प्रतिष्ठा, फैकल्टी-स्टूडेंट अनुपात, प्रति फैकल्टी शोध-पत्र, अं...