नई दिल्ली, मार्च 12 -- आईआईटी दिल्ली ने क्यूएस की विश्व रैंकिंग लगाई छलांग -12 विषयों में शीर्ष 100 में बनाई जगह नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता विषयों के लिए जारी क्वाक्वेरेली सायमंड्स (क्यूएस) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स 2025 में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी श्रेणी में आईआईटी दिल्ली की वैश्विक रैंकिंग 45वें स्थान से सुधरकर 26वें स्थान पर पहुंच गई है। यह भारत में इस श्रेणी में शीर्ष स्थान पर रहने वाला संस्थान बन गया है। आईआईटी दिल्ली को विभिन्न विषयों में भी बेहतरीन स्थान प्राप्त हुए हैं। प्राकृतिक विज्ञान श्रेणी में संस्थान को 146वां स्थान और सोशल साइंसेज एवं मैनेजमेंट श्रेणी में 75वां स्थान मिला है। 12 विषयों में शीर्ष 100 में बनाई जगह आईआईटी दिल्ली को इंजीनियरिंग एवं...