फतेहपुर, नवम्बर 29 -- फतेहपुर। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में इस बार कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। बोर्ड प्रशासन ने परीक्षा प्रणाली को अधिक सुरक्षित और पारदर्शी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पहली बार कक्ष निरीक्षकों और परीक्षा में तैनात अन्य कर्मचारियों के लिए क्यूआर कोड युक्त आईकार्ड जारी करने की तैयारी शुरू कर दी है। यह तकनीकी व्यवस्था परीक्षा केंद्रों पर होने वाले फर्जीवाड़े और पहचान छिपाकर ड्यूटी करने जैसी अनियमितताओं पर रोक लगाने में प्रभावी साबित होगी। स्मार्ट आईकार्ड में कक्ष निरीक्षक का नाम, स्कूल, पद और ड्यूटी का विवरण होगा। सभी आईकार्ड ऑनलाइन जारी किए जाएंगे। इस नए आई कार्ड की मदद से हर कक्ष निरीक्षक की पहचान की तत्काल डिजिटल जांच संभव हो सकेगी। केंद्र व्यवस्थापक क्यूआर कोड स्कैन करते ही संबंधित...