मुंगेर, फरवरी 19 -- मुंगेर, निज संवाददाता । नगर निगम प्रशासन ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 हेतु पब्लिक फीड बैक में शहरवासियों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए विभाग द्वारा तैयार क्यूआर कोड को सभी सोशल मीडिया ग्रुप पर पोस्ट किया है। शहरवासियों से क्यूआर कोड स्कैन कर 10 प्रश्नों का उत्तर देने की अपील की है। नगर निगम के लोक स्वच्छता पदाधिकारी गुलाम रब्बानी ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में इस वर्ष 25 प्रतिशत मार्क्स वोटिंग के आधार पर जुड़ना है। इसके लिए विभाग द्वारा क्यूआर कोड जारी किया गया है। क्यूआर कोड का विण्डो मंगलवार से ही खुला है। जिसमें शहरवासी क्यूआर कोड को स्कैन कर उसमें पूछे गए 10 प्रश्नों का उत्तर देंगे। प्रश्नों का उत्तर देने के बाद खुद अपने निर्धारित पोर्टल पर वह अपलोड हो जाएगा। महापौर कुमकुम देवी, उपमहापौर खालिद हुसैन व लोक...