आजमगढ़, जुलाई 9 -- आजमगढ़, संवाददाता। भूकंप, आकाशीय बिजली, सर्पदंश, बाढ़ एवं लू के प्रकोप समेत अन्य दैवीय आपदाओं से बचाव लिए आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने क्यूआर कोड तैयार किया है। इस क्यूआर कोड को स्कैन कर दैवीय आपदा से बचाव की जानकारी हासिल कर सकते हैं। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से अभी तक लोगों को दैवीय आपदाओं से बचने के लिए पंफलेट और समाचार पत्रों के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक किया जाता था। अब आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की मदद जिला आपदा विभाग ने क्यूआर कोड तैयार किया है। क्यूआर कोड को स्कैन कर भूकंप, आकाशीय बिजली, सर्पदंश, बाढ़ एवं लू प्रकोप आदि से बचाव की जानकारी हासिल कर सकते हैं। लोग घर बैठे अपने मोबाइल से क्यूआर कोड स्कैन कर आपदा से बचाव की जानकारी ले सकते हैं। जनहानि के रोकथाम में मिलेगी मदद क्यूआर कोड के माध्यम से दैवीय आ...