सहारनपुर, सितम्बर 15 -- सहारनपुर। साइबर अपराधी लोगों को नए-नए हथकंड़ों से ठगी का शिकार बना रहे हैं। कोतवाली मंडी क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने ऑनलाइन आईफोन का चार्जर मंगवाया था। इसी का फायदा उठाकर साइबर ठग ने पीडि़त को झांसे में लेकर क्यूआर कोड स्कैन कराकर मोबाइल हैक कर दिया। इसके कुछ देर बाद ही खाते से 1.95 लाख रुपये उड़ा लिए। एसएसपी के आदेश पर थाना साइबर क्राइम पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली मंडी क्षेत्र के मोहल्ला सम्राट विक्रम कॉलोनी निवासी कपिल कुमार ने बताया कि करनाल से आईफोन चार्जर मंगवाने के लिए डीटीडीसी कॉरियर की सेवा ली थी। उन्होंने गूगल पर सर्च कर एक व्हाट्सएप नंबर से संपर्क किया, जिसने खुद को डीटीडीसी से जुड़ा बताया। बात करते ही सामने वाले व्यक्ति ने कहा कि वह एक क्यूआर कोड भेजेगा, जिसे स्कैन कर एक र...