वाराणसी, जुलाई 26 -- वाराणसी। वाराणसी निगम निगम प्रदेश में बारकोड से राजस्व वसूली करने वाला पहला निकाय बना है। वहीं राजस्व वसूली में प्रदेश के 17 नगर निगम में तीसरा स्थान मिला है। नगर विकास विभाग ने वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के आंकड़ों के अनुसार राजस्व वसूली में 73 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है। इसी अवधि में पिछले वर्ष 22.70 करोड़ रुपये के सापेक्ष इस वित्तीय वर्ष में 39.36 करोड़ रुपये राजस्व मिला है। प्रदेश में पहले स्थान पर बरेली, दूसरे स्थान पर अलीगढ़ नगर निगम है। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने कहा कि भवनों पर लगे क्यूआर कोड के कारण यह बढ़ोतरी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...