बलरामपुर, अप्रैल 22 -- पहल गैंड़ास बुजुर्ग, संवाददाता। स्कॉलर्स एकेडमी इंटर कॉलेज उतरौला में मंगलवार को जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देश पर विविधि कार्यक्रम आयोजित किए गए। डायरेक्टर असलम शेर खान ने बताया कि विद्यालय के इको क्लब क्युआर कोड फार फ्लोरा के तहत पौधों के बार कोड बनाये गए हैं, जिनकी मदद से बार कोड को स्कैन कर उस पौधे के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा सकती है। विद्यालय डायरेक्टर असलम शेर खान ने बताया कि पौधों के क्यूआर कोड बनाने का मतलब है कि प्रत्येक पेड़ और पौधे को एक विशिष्ट पहचान देने के साथ उसकी जानकारी आसानी से लोगों तक पहुंचाई जा सके। यह एक डिजिटल पहल है, जो छात्रों को पौधों के बारे में शिक्षित करने और उनके संरक्षण के लिए प्रोत्साहित करने में मदद करती है। क्यूआर कोड में पौधे के नाम, वैज्ञानिक नाम, प्रकार (जैसे फलदार, औषधीय...