पीलीभीत, दिसम्बर 23 -- पूरनपुर, संवाददाता। क्यूआर कोड पर फर्जी भुगतान करने वाले दो युवकों को भीड़ ने पकड़ लिया। उनके पास बिना नंबर की बाइक मिली। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मंगलवार को दो युवक बाजार में खरीददारी कर रहे थे। उन्होंने खरीददारी करने के बाद अपने मोबाइल से दुकान के क्यूआर कोड पर भुगतान किया। उसके बाद दोनों ने दूसरी दुकान से सामान खरीदने के बाद वहां भी मोबाइल से भुगतान किया। भुगतान होने का मैसेज दिखाकर युवक वहां से निकल गए। दुकानदरों ने जब अपना कुल भुगतान चेक किया तो उनमें युवकों द्वारा किया गया भुगात नहीं पहुंचा। इस पर दोनों दुकानदरों ने युवकों को पकड़ लिया। उनके मोबाइल चेक किए तब पता चला कि दोनों फर्जी मैसेज दिखाकर दुकानदरों से ठगी कर रहे थे। जानकारी लगते ही वहां और भी कई दुकानदार पहुंच गए। उन्होंने भी दुकान से युव...