गाज़ियाबाद, नवम्बर 17 -- गाजियाबाद। जन्म प्रमाण पत्र में क्यूआर कोड अनिवार्य है, जबकि पुराने जन्म प्रमाण पत्र पर क्यूआर कोड नहीं है। इन्हें दाखिले के समय स्कूल और पासपोर्ट के लिए स्वीकार नहीं किया जा रहा। ऐसे में लोग क्यूआर-कोड युक्त डिजिटल जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर रहे हैं। कई साल पहले बिना क्यूआर कोड वाले जन्म प्रमाण पत्र जारी होते थे। निगम मुख्यालय से प्रमाण पत्र जारी होते थे। अब जोनल कार्यालय से जन्म प्रमाण पत्र बन रहे हैं। केंद्र सरकार ने कुछ साल पहले जन्म और मृत्यु पंजीकरण को केंद्रीकृत कर दिया। इसके बाद वेबसाइट से जन्म और मृत्यु प्रमाण बनने लगे। नए प्रमाण पत्र में क्यूआर कोड है।लेकिन पुराने जन्म प्रमाण पत्र में क्यू आर कोड नहीं होने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। अब स्कूलों में दाखिले, पासपोर्ट बनवाने आदि के लिए क्यूआ...