गोरखपुर, फरवरी 15 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। भाजपा पार्षदों ने शुक्रवार को महापौर को ज्ञापन सौंप कर क्यूआर कोड युक्त डिजिटल जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए अतिरिक्त काउंटर लगाने की मांग की। महापौर ने तत्काल नगर आयुक्त को कॉल कर इसके लिए निर्देशित किया। दिग्विजयनगर के पार्षद ऋषि मोहन वर्मा के नेतृत्व में भाजपा पार्षदों ने महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा। पार्षदों ने महापौर को बताया कि विभिन्न विद्यालयों में छात्रों के दाखिले के लिए आधार कार्ड, आपार की अनिवार्यता होने से क्यूआर कोड युक्त जन्म प्रमाण पत्र की मांग की जा रही है। इस कारण अभिभावकों की भारी भीड़ नगर निगम कार्यालय एवं जोनल कार्यालय में हो रही है। नए आवेदन एवं पुराने मैनुअल जन्म प्रमाण पत्र को परिवर्तित करने के लिए एकमात्र काउंटर होने से अभिभावकों को कठिनाइयों ...