अलीगढ़, नवम्बर 25 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। प्रयागराज मंडल रेलवे में अवैध वेंडिंग करने वालों पर अब पूरी तरह लगाम लग सकेगी। प्रयागरज मंडल में रेलवे में वेंडरों को क्यूआर युक्त परिचय पत्र जारी किया जा रहा है। करीब 850 वेंडरों को परिचय पत्र जारी कर दिया गया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (कोचिंग) हरिमोहन के निर्देशन में रेलवे बोर्ड के निर्देशों के तहत वेंडरों के लिए क्यूआर कोड युक्त परिचय पत्र जारी किए जा रहे हैं। इन परिचय पत्रों के लिए वेंडर अपने लाइसेंसी के माध्यम से खानपान निरीक्षक या वाणिज्य निरीक्षक को आवेदन प्रस्तुत करते हैं। आवश्यक जांच के बाद प्रयागराज मंडल कार्यालय द्वारा क्यूआर कोड आधारित परिचय पत्र जारी किए जाते हैं। इन क्यूआर कोड युक्त परिचय पत्रों की व्यवस्था से अवैध वेंडिंग पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित होगा। क्यूआर कोड स्कैन...