बिजनौर, सितम्बर 11 -- डीएम जसजीत कौर ने कहा कि विकसित भारत 2047 प्रधानमंत्री की एक दूरदर्शी पहल है। जिसका उद्देश्य भारत को वर्ष 2047 तक एक विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित करना है। यह मिशन समावेशी विकास तकनीकी नवाचार और सत्त प्रगति पर आधारित विकसित भारत 2047 की अवधारणा को साकार करने के लिए यूपी के मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश को वर्ष 2047 तक एक विकसित राज्य बनाने का संकल्प लिया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त मिशन में नागरिकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करते हुए एक समृद्ध और वैश्विक स्तर पर सम्मानित राज्य का निर्माण किया जाएगा। डीएम जसजीत कौर ने विवेक विश्वविद्यालय, बिजनौर के सभागार में समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश 2047 अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में कहा कि यह विजन डॉक्यूमेंट तीन थीम अर्थ शक्ति, सृजन शक्ति, जीवन शक्ति एवं...