हरदोई, अक्टूबर 10 -- बेनीगंज। नगर पंचायत कार्यालय में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष शिवप्यारी अंजाना एवं उपजिलाधिकारी/अधिशासी अधिकारी द्वारा की गई। गोष्ठी में सभासद एवं नगर के गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। इस दौरान प्रतिभागियों को बताया गया कि प्रदेश के विकास के लिए नागरिकों के सुझाव महत्वपूर्ण हैं, जिन्हें क्यूआर कोड के माध्यम से पोर्टल पर दर्ज किया जा सकता है। मौके पर ही कई नगरवासियों ने अपने सुझाव क्यूआर कोड स्कैन कर पोर्टल पर दर्ज किए। अधिशासी अधिकारी ने सभी सभासदों एवं नागरिकों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में अपने-अपने सुझाव दर्ज कराकर इस महत्त्वपूर्ण अभियान में भागीदारी निभाएँ। पूर्व अध्यक्ष रूपेश अंजाना, सभासद, नगर पंचायत कार्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...