गोपालगंज, फरवरी 13 -- शिक्षकों की उपस्थिति को पारदर्शी और सटीक बनाने की पहल शिक्षक स्कूल में आते समय क्यूआर कोड का करेंगे स्कैन गोपालगंज/पंचदेवरी, एक संवाददाता । सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की पहचान के लिए उन्हें क्यूआर कोड व आई कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा। इसको लेकर विभागीय तैयारी की जा रही है। क्यू आर कोड व आईकार्ड से शिक्षकों की पहचान बेहतर तरीके से की जा सकेगी। स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति फोटो के साथ दर्ज की जाएगी। इस नई प्रणाली का उद्देश्य शिक्षकों की उपस्थिति को पारदर्शी और सटीक बनाना है। ताकि शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार हो सके। जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग अब ऐसी प्रणाली पर काम कर रहा है। जिसमें शिक्षकों की उपस्थिति उनके फोटो के साथ दर्ज की जाएगी। शिक्षकों को आई-कार्ड और क्यू आर कोड दिए जाएंगे। जिन्हें वे स्कूल में आते समय स्कै...