रांची, जुलाई 25 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। राज्य के सभी 49 नगर निकायों में डोर टू डोर कचरा उठाव की मॉनिटरिंग क्यूआर कोड एवं आरएफआईडी से की जाएगी। नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार ने सभी निकायों को इस दिशा में काम करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि कचड़ा उठाने वाली गाड़ियां जितना कचरा उठाएगी, उतना ही डंपिंग यार्ड में पहुंचाना चाहिए। कचरा उठाते समय घरों पर लगे क्यूआर कोड एवं आरएफआईडी का स्केन करके उसे सॉफ्टवेयर में फीड किया जाएगा। निरंतर इसकी क्रॉस चेकिंग भी की जाएगी। प्रधान सचिव शुक्रवार को स्मार्ट सिटी स्थित जुपमी के सभागार में विभाग के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कचरा उठाव के समय ही नागरिकों को गीला एवं सूखा कचड़ा अलग-अलग देने के लिए प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया है। प्रधान सचिव ने कहा है कि राज्य को स्वच...