लखीसराय, दिसम्बर 18 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। पुलिस केंद्र, लखीसराय में प्रशिक्षणरत सिपाहियों को क्विक रिस्पॉन्स टीम से संबंधित कार्यों एवं कर्तव्यों को लेकर विशेष प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण पुलिस उपाधीक्षक (साइबर क्राइम) सह अंतः प्रशिक्षण प्रभारी के द्वारा आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य प्रशिक्षुओं को आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई के लिए तैयार करना था। प्रशिक्षण सत्र के दौरान पुलिस उपाधीक्षक ने क्यूआरटी टीम की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि किसी भी अप्रिय घटना, कानून-व्यवस्था की समस्या, साइबर अपराध, भीड़ नियंत्रण, आपदा प्रबंधन एवं संवेदनशील परिस्थितियों में क्यूआरटी की त्वरित उपस्थिति अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने कहा कि क्यूआरटी का मुख्य उद्देश्य घटना स्थल पर शीघ्र पहुंचकर स्थिति को ...