नई दिल्ली, मार्च 16 -- YRKKH Upcoming Episode Spoiler: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में रूही का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस प्रतीक्षा होनमुखे घर-घर में अपने किरदार के नाम से मशहूर हो चुकी हैं। शुरू में पॉजिटिव ढंग से शुरू हुआ रूही का किरदार अब धीरे-धीरे काफी हद तक ग्रे शेड हो चुका है। एक इंटरव्यू में प्रतीक्षा ने जनता द्वारा उनके किरदार को अस्वीकार किए जाने से लेकर YRKKH की टीआरपी में आने वाले उतार-चढ़ावों के बारे में बात की और बताया कि अगर आज 'झनक' ने YRKKH को बीट किया है तो कल हो सकता है कि हम उस सीरियल को बीट कर जाएं।क्या TRP में पीछे रह जाएगा YRKKH सीरियल? इंडिया फोरम के साथ बातचीत में कहा, "झनक का YRKKH से आगे निकल जाना कोई खतरे की बात नहीं है क्योंकि उतार-चढ़ाव बहुत आम बात है। अगर आज झनक ने YRKKH को पछाड़ दिया है और हम नीच...