नई दिल्ली, अप्रैल 8 -- ट्रंप टैरिफ से हिले दुनियाभर के शेयर बाजारों के बाद मीडिया में एक खबर तेजी से वायरल हो रही है कि सोने का भाव 50000 से 55000 तक आ सकता है। इसके पीछे अमेरिकी वित्तीय सेवा फर्म मॉर्निंगस्टार के एक विश्लेषक की बात को कोट किया जा रहा है। फर्म के मुताबिक भारत में सोने की कीमत Rs.55,000 प्रति 10 ग्राम तक गिर सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, जॉन मिल्स ने वैश्विक सोने की कीमतों में तेज गिरावट की भविष्यवाणी की है, जो वर्तमान में $3,080 प्रति औंस से घटकर $1,820 प्रति औंस तक आ सकती है। जॉन मिल्स के दावों में कितना दम है और इतिहास क्या कहता है, आइए एक्सपर्ट्स से समझें...मंदी, टैरिफ वॉर और मार्केट क्रैश में सोना देता है मजबूत रिटर्न केडिया कमोडिटिज के प्रेसीडेंट सोने के भाव को 55000 तक आने की भविष्यवाणी को सिरे से खारिज कर, कुछ आंकड़...