पटना, नवम्बर 15 -- बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और महागठबंधन की भयानक हार को लेकर लालू यादव के परिवार में तेजस्वी यादव कैंप बलि का बकरा खोज रहा है। सीट बंटवारे से लेकर टिकट तय करने वाला कैंप शायद लालू की बेटी रोहिणी आचार्या पर हार का दोष डाल रहा है, जिसका जवाब देने के लिए रोहिणी ने शनिवार को एक ट्वीट किया है। रोहिणी के इस ट्वीट को कई जगह राजनीति छोड़ने और परिवार को त्यागने के ऐलान की तरह लिया गया है। जबकि यह ट्वीट रोहिणी ने असल में यह बताने के लिए किया है कि संजय यादव और रमीज ने उनसे कहा था कि वो राजनीति और परिवार से दूर रहें, लेकिन हार के बाद अकेले उन्हें दोष दिया जा रहा है। आपको पूरा प्रकरण याद ना हो तो याद दिला दें कि सितंबर महीने में तेजस्वी की यात्रा के दौरान बस में उनकी सीट पर उनके सलाहकार और राजद के सांसद संज...