नई दिल्ली, जून 20 -- सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। ऐसे ही एक वायरल पोस्ट में दावा किया गया कि एफ-35 बी लड़ाकू विमान OLX पर बेचा जा रहा है। इसे लेकर इंटरनेट यूजर्स के बीच हलचल मच गई और लोग तरह-तरह की बातें करने लगे। दरअसल, शनिवार को केरल के तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक ब्रिटिश F-35B लाइटनिंग II फाइटर जेट ने लैंडिंग की थी, जो तब से वहां खड़ा है। यह विमान दुनिया के सबसे महंगे और आधुनिक युद्धक विमानों में से एक है। यह ब्रिटेन के HMS प्रिंस ऑफ वेल्स कैरियर स्ट्राइक ग्रुप का हिस्सा है और फिलहाल इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में तैनात है। हाल ही में इसने भारतीय नौसेना के साथ संयुक्त समुद्री अभ्यास किया था। मगर, हाइड्रोलिक सिस्टम में तकनीकी खराबी के कारण यह जेट अभी तक अपने मूल जहाज पर वापस नहीं लौट सका है। यह भी...