नई दिल्ली, मई 5 -- Rishabh Pant: पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2025 का 54वां मुकाबला खेला गया। पीबीकेएस ने रविवार को धर्मशाला के मैदान पर 236/5 का स्कोर खड़ा करने के बाद एलएसजी को 37 रनों से धूल चटाई। पीबीकेएस मौजूदा सीजन में सांतवां मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। उसके खाते में 15 अंक हैं। वहीं, ऋषभ पंत की अगुवाई वाली एलएसजी पिछले पांच मैचों से चार गंवा चुकी है, जिससे प्लेऑफ की उम्मीदों को थोड़ा झटका लगा है। लखनऊ टीम तालिका में सातवें स्थान पर खिसक गई है। उसके 11 मैचों पांच जीत के बाद 10 अंक हैं। यहां से एक हार मिलने पर एलएसजी की कहानी बिगड़ सकती है। हालांकि, कप्तान पंत ने प्लेऑफ की उम्मीदें नहीं छोड़ी हैं। उनका मानना है कि अगले तीन मैच जीतने पर तस्वीर बदलेगी। वह पंजाब के खिलाफ अहम कैच छोड़ने से ...