नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- ITR Last Date: आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने की डेडलाइन को लेकर आयकर विभाग ने एक महत्वपूर्ण स्पष्टीकरण जारी किया है। विभाग ने कहा है कि 15 सितंबर की समय सीमा आगे नहीं बढ़ाई गई है। रविवार की देर शात्र को विभाग ने यह स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया और WhatsApp पर वायरल हो रही 30 सितंबर तक एक्सटेंशन की खबर पूरी तरह से फेक है।एक्सटेंशन की अफवाह क्यों उठी? कई लोगों ने शनिवार और रविवार को आयकर पोर्टल में दिक्कतों की शिकायत की थी और 15 सितंबर की डेडलाइन आगे बढ़ाने की मांग की थी। इसी के चलते एक फेक आदेश सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसमें दावा किया जा रहा था कि CBDT ने डेडलाइन बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी है।विभाग की चेतावनी आयकर विभाग ने करदाताओं से कहा है कि वे केवल उसके आधिकारिक अपडेट (@IncomeTaxIndia) पर ही भरोसा करें। साथ ही,...