नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने फैसला किया है कि आईसीसी अंडर 19 मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप का फॉर्मेट नहीं बदलेगा। अभी तक 50-50 ओवर का गेम अंडर 19 वर्ल्ड कप में होता आया है और आगे भी यही फॉर्मेट जारी रहेगा। एसोसिएट मेंबर्स की ओर से अनुरोध किया गया था कि अंडर 19 वर्ल्ड कप को टी20 फॉर्मेट का कर दिया जाए, लेकिन आईसीसी की चीफ एग्जीक्यूटिव कमिटी यानी सीईसी ने इस अनुरोध को स्वीकार नहीं किया है। बुधवार 5 नवंबर को ये फैसला लिया गया है। दुबई में आईसीसी की त्रैमासिक बैठक चल रही है। शुक्रवार 7 नवंबर को मीटिंग का आखिरी दिन है। क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो मुख्य कार्यकारी समिति ने यह निर्णय लिया कि अंडर-19 विश्व कप एकदिवसीय प्रारूप में ही खेला जाएगा। विशेष रूप से सहयोगी सदस्यों की ओर से यह मांग की गई थी कि जूनियर विश्व कप...