नई दिल्ली, अगस्त 15 -- पूर्व भारतीय टेस्ट क्रिकेटर और मौजूदा क्रिकेट एनालिस्ट आकाश चोपड़ा ने आईपीएल के एक बड़े लूपहोल के बारे में बात की। आकाश चोपड़ा ने इस बात पर आश्चर्य जताया है कि क्या चेन्नई सुपर किंग्स यानी सीएसके ने आईपीएल 2025 के दौरान डेवाल्ड ब्रेविस को हासिल करते समय प्लेयर रिप्लेसमेंट के नियमों में खामियों का फायदा उठाया था। आकाश चोपड़ा ने कहा कि रविचंद्रन अश्विन ने खुलासा किया है कि साउथ अफ्रीका के युवा खिलाड़ी ने अपने बेस प्राइस से अधिक की कीमत पर फ्रेंचाइजी के साथ डील की थी। सीएसके ने आईपीएल 2025 के दौरान गुरजपनीत सिंह के इंजरी रिप्लेसमेंट के रूप में ब्रेविस को 2.20 करोड़ रुपये में खरीदा था। तमिलनाडु के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को मेगा ऑक्शन में सीएसके ने इसी प्राइस में खरीदा था। आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "चेन्न...