नई दिल्ली, अप्रैल 12 -- तमिलनाडु में पुराने साथी बीजेपी और एआईएडीएमके एक बार फिर से साथ आ गए हैं। लेकिन इसके पहले भाजपा की तरफ से राज्य इकाई के अध्यक्ष के अन्नामलाई की जगह पर तिरुनेवेली के विधायक नैयनार नागेंद्रन को राज्य इकाई का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इससे राजनैतिक गलियारों में यह अटकलें लगाई जाने लगी की अन्नामलाई को गठबंधन की वजह से अपना पद खोना पड़ा है। कल प्रेस कॉन्फ्रेंस के समय इस मामले पर केंद्रीय गृहमंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता अमित शाह ने अपनी प्रतिक्रिया दी। अन्नामलाई से जुड़ी बातों पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा, "यह बिल्कुल भी सच नहीं है।" शाह ने मुस्कुराते हुए अपने पास में बैठे अन्नामलाई की तरफ इशारा करते हुए कहा कि वह आज भी हमारे राज्य अध्यक्ष हैं और इसीलिए वह मेरे साथ बैठे हैं। भाजपा और एआईएडीएमक...