नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना ने पीएम नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के मौके पर चल रहे आयोजनों को लेकर टिप्पणी की है। पार्टी ने अपने मुखपत्र 'सामना' में लिखा है कि जब देश में गरीबी और बेरोजगारी चरम पर है तो उसके बारे में भी इस मौके पर सोचना चाहिए। अखबार के संपादकीय में लिखा गया कि देश में गरीबी और बेरोजगारी चरम पर है। पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाते समय भाजपा के लोगों को इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए। अखबार लिखता है कि किसी भी पार्टी को अपने नेता का जन्मदिन मनाना ही चाहिए, लेकिन कुछ जरूरी सवालों पर भी बात होनी चाहिए। अखबार लिखता है, 'पीएम नरेंद्र मोदी 75 साल के हो गए हैं। भाजपा के लोग उनका जन्मदिन मना रहे हैं। अपने नेता का जन्मदिन मनाने में कोई बुराई नहीं है। लेकिन क्या देश में इतना अच्छा माहौल है कि नरेंद्र मोदी ...