नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- देश के MPV सेगमेंट में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। 7-सीटर कार की डिमांड कमर्शियल सेगमेंट के साथ लोग प्राइवेट सेगमेंट में भी बढ़ रही है। इस सेगमेंट में मारुति अर्टिगा का एकतरफ दबदबा है। अर्टिगा के CNG मॉडल की जमकर बिक्री होती है। वहीं, अर्टिगा का सीधा मुकाबला किआ कैरेंस से होता है। अब कैरेंस को भी CNG किट के साथ लॉन्च कर दिया गया है। यानी अब दोनों के बीच मजेदार मुकाबला देखने को मिलेगा। ऐसे में हम यहां इन दोनों 7-सीटर CNG के बीच का अंतर बता रहे हैं। डिजाइन: मारुति अर्टिगा CNG Vs किआ कैरेंस CNGये दोनों कार अपने-अपने डिजाइन के चलते ग्राहकों के दिल जीतने में कामयाब रहती हैं। पहले बात करें मारुति अर्टिगा की तो इसके फ्रंट में डायमंड ग्रिल मिलती है। वहीं, बंपर में नीचे की तरफ भी एक छोटा ग्रिल डिजाइन देखने को मिल जात...