नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी की फिल्म 3 इडियट्स साल 2009 में रिलीज हुई थी जो ब्लॉकबस्टर थी। फिल्म को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया था। फैंस काफी समय से इस फिल्म के सीक्वल की उम्मीद कर रहे हैं कि एक बार फिर ये तीनों स्टार कास्ट इस मूवी को लेकर आएं। हालांकि 3 में से 2 एक्टर्स ने इस पर अपनी बात रखी है।माधवन बोले- मुझे लगता है ये बेवकूफी होगी सुभाष के झा को दिए इंटरव्यू में आर माधवन ने कहा, '3 इडियट्स का सीक्वल काफी सुंदर होगा। लेकिन अब हम तीनों आमिर, मैं और शरमन जोशी काफी बूढ़े हो गए हैं। अब हम कहां सीक्वल में जाएंगे? हमारी जिंदगी अब कैसी है? ये काफी इंट्रेस्टिंग आइडिया है, लेकिन एक परफेक्ट सीक्वल के लिए यह बिल्कुल भी सही नहीं है। मैं राजू हिरानी सर के साथ दोबारा काम करना चाहता हूं, लेकिन 3 इडियट्स दोबारा? मुझे...