नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया के दिन दान-स्नान व खरीदारी करना लाभदायक माना जाता है। वैशाख मास शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को यह पर्व मनाने की परंपरा है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, इसी दिन त्रेता युग का आरंभ और भगवान परशुराम का अवतार हुआ। इस दिन दान, अच्छे कार्य, विवाह संस्कार, गृह प्रवेश आदि शुभ माना जाता है। दरअसल कल 29 अप्रैल की शाम से तृतीया तिथि शुरू हो रही है व 30 अप्रैल को दोपहर के समय समाप्त होगी। उदया तिथि की मानें तो 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया मनाई जाएगी। ऐसे में काफी कन्फ्यूजन बना हुआ है कि कल 29, अप्रैल को अक्षय तृतीया की खरीदारी की जाएगी या नहीं। आइए जानते हैं अक्षय तृतीया पर खरीदारी कब व किस मुहूर्त में करना शुभ रहेगा- यह भी पढ़ें- अक्षय तृतीया पर सोना-चांदी न ले सकें तो जरूर खरीदें ये चीजें, बढ़ेगी सुख...