नई दिल्ली, जून 25 -- Vinayaka Chaturthi Pooja, क्या 28 जून को रखा जाएगा विनायक चतुर्थी व्रत: हर महीने में विनायक चतुर्थी एक बार आती है। ये व्रत भगवान गणेश जी को समर्पित है। इस दिन व्रत संकल्प लेकर गणपति बप्पा की पूरे विधि-विधान के साथ उपासना की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, विनायक चतुर्थी का व्रत रखने से जीवन में सुख, शांति व समृद्धि बनी रहती है। दृक पंचांग के अनुसार, जून के महीने में 28 तारीख को विनायक चतुर्थी का व्रत रखा जाएगा, जो आषाढ़ विनायक चतुर्थी कहलाएगी। आइए जानते हैं आषाढ़ विनायक चतुर्थी का पूजा मुहूर्त, उपाय और पूजा की विधि- जानें मुहूर्त: हिन्दू पंचांग के अनुसार, आषाढ़ महीने की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि जून 28 को सुबह 09 बजकर 53 मिनट पर प्रारम्भ हो जाएगी। तिथि का समापन जून 29 को सुबह के 09 बजकर 14 मिनट पर होगा। यह व्रत...