नई दिल्ली, जून 23 -- Ashadh Amavasya 2025, क्या 25 जून को रखा जाएगा आषाढ़ अमावस्या व्रत: जून के महीने में आषाढ़ अमावस्या का व्रत रखाजाएगा।धार्मिक मान्यताओं में आषाढ़ अमावस्या का काफी महत्व माना जाता है। आषाढ़ अमावस्या पर अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए तर्पण तथा स्नान-दान किया जाता है। इस साल ये अमावस्या 25 जून के दिन मनायी जाएगी। आइए जानते हैं आषाढ़ अमावस्या पूजा के मुहूर्त, पूजा-विधि व उपाय- आषाढ़ मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि 24 जून को शाम 06:59 पी एम से प्रारंभ होगी, जिसका समापन 25 जून को शाम 4 बजे तक होगा। उदया तिथि के अनुसार, आषाढ़ अमावस्या व्रत 25 जून को रखा जाएगा। यह भी पढ़ें- कब है गुरु पूर्णिमा? जानें डेट व पूजन शुभ मुहूर्त जानें स्नान-दान व पूजा के मुहूर्त: हिन्दू पंचांग के अनुसार, 25 जून को ब्रह्म मुहूर्त 04:05 ए एम से ...