नई दिल्ली, अप्रैल 21 -- Shukra Pradosh Vrat: इस साल अप्रैल के महीने में शुक्र प्रदोष व्रत रखा जाएगा। वैशाख मास के की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन दूसरा प्रदोष व्रत पड़ रहा है, जो भोले बाबा को समर्पित है। संतान की कामना करने वाली महिलाओं को यह व्रत जरूर रखना चाहिए। शुक्र प्रदोष व्रत पर भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना की जाएगी। धार्मिक मान्यता है कि शुक्र प्रदोष व्रत करने से मनोकामना पूर्ति का वरदान प्राप्त होता है। जानें मुहूर्त, पूजा सामग्री व व्रत पारण का समय- क्या 25 अप्रैल को रखा जाएगा शुक्र प्रदोष व्रत?: हां, दृक पंचांग के अनुसार, अप्रैल 25 को वैशाख मास का कृष्ण प्रदोष रखा जाएगा। इस दिन त्रयोदशी तिथि सुबह 11:44 बजे प्रारम्भ होगी। तिथि का समापन अप्रैल 26, 2025 को सुबह 08:27 बजे होगा। यह भी पढ़ें- वरूथिनी एकादशी व वल्लभाचार्य ज...