नई दिल्ली, मई 26 -- आईपीएल के पिछले सीजन की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का इस सीजन में प्रदर्शन काफी खराब रहा। 14 मैच वह सिर्फ 5 ही जीत सकी। आखिरी लीग मैच में तो उसे सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 110 रन से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। टीम के कई खिलाड़ियों का प्रदर्शन उनके नाम के अनुरूप नहीं था। इसमें सबसे ऊपर नाम वेंकटेश अय्यर का है, जिन्हें 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा गया था। क्या बहुत ज्यादा कीमत में बिकने की वजह से वह दबाव में थे? ऐसे सवाल उठ रहे लेकिन केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने उनका यह कहकर बचाव किया है कि कीमत का मैदान पर रवैये से क्या लेना-देना। केकेआर के उपकप्तान वेंकटेश अय्यर आईपीएल 2025 में न सिर्फ खराब फॉर्म से गुजरे बल्कि चोट की वजह से आखिर के कुछ मैच भी नहीं खेल पाए। अय्यर पर प्राइस टैग के दबाव की बात को सिरे से ...