नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- चांदी की कीमतों में सोमवार को भारी उतार-चढ़ाव आया। वायदा कारोबार में सुबह इसके दाम 2,54,174 रुपये प्रति किलोग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए, लेकिन दोपहर बाद जोरदार मुनाफावसूली होने से इसमें 24,474 रुपये की तेज गिरावट आई। इसके साथ ही चांदी 2,29,700 के निचले स्तर पर पहुंच गई। यह गिरावट सिर्फ भारत तक सीमित नहीं रही। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखा गया। हालांकि, वायदा करोबार में आई इस गिरावट का असर हाजिर बाजार (सर्राफा बाजार) पर फिलहाल नहीं पड़ा। व्यापारियों की लगातार खरीदारी के कारण राष्ट्रीय राजधानी में चांदी 3,650 रुपये बढ़कर 2,40,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। शुक्रवार को चांदी 2,36,350 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। विश्लेषकों का कहना है कि वैश्विक स्तर पर तेज गिरावट का असर...