नई दिल्ली, जुलाई 21 -- इस साल सूर्य ग्रहण 21 सितंबर को लगेगा, लेकिन यहां हम बात कर रहे हैं, 2 अगस्त 2027 के सूर्य ग्रहण की , जो इस सदी का सबसे लंबा यानी 6 मिनट तक दिखने वाला पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा। यह ग्रहण क्यों इतना खास माना जा रहा है और क्या यह भारत में दिखेगा, यहां पढ़ें इसके बारे में 2 अगस्त 2027 का सूर्य ग्रहण ऐसा होगा, जिसे पूरी दुनिया में देखा जा सकेगा। यह ग्रहण पूर्ण ग्रहण होगा। यह कोई साधारण सूर्य ग्रहण नहीं है, यह ग्रहण 6 मिनट तक दिखाई देगा, यानी 6 मिनट तक दिन में अंधेरा रहेगा। लाखों लोग दिन में इस ग्रहण का अंधेरे का अनुभव कर सकेंगे। यह एक खास खगोलीय घटना होगी। आमतौर पर पूर्ण ग्रहण सूर्य के कोरोना की केवल एक छोटी सी झलक दिखाते हैं, अक्सर तीन मिनट से भी कम समय के लिए, लेकिन स्पेस डॉट कॉम के अनुसाल यह सूर्य ग्रहण 1991 और 2114 के ...