नई दिल्ली, मई 14 -- Ekadanta Sankashti Chaturthi, क्या 16 मई को रखा जाएगा एकदन्त संकष्टी चतुर्थी व्रत: हिन्दु पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन एकदन्त संकष्टी चतुर्थी मनायी जाएगी। इस चतुर्थी पर गणपति बप्पा के एकदन्त रूप की उपासना की जाती है। पंचांग अनुसार, इस साल एकदन्त संकष्टी चतुर्थी शुक्रवार 16 मई, 2025 को है। गणेश जी के एकदंत स्वरूप को अष्टविनायक रूपों में से एक माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, एकदन्त संकष्टी चतुर्थी के दिन विधिवत गणेश पूजन व व्रत करने से सुख-समृद्धि बढ़ती है व संतान प्राप्ति की कामना पूर्ण होती है। आइए जानते हैं ज्येष्ठ माह की एकदन्त संकष्टी चतुर्थी का पूजन मुहूर्त, विधि व कथा-मुहूर्तचतुर्थी तिथि प्रारम्भ - मई 16, 2025 को 04:02 ए एमचतुर्थी तिथि समाप्त - मई 17, 2025 को 05:13 ए...