नई दिल्ली, जून 1 -- बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर एक्टर आमिर खान आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। आमिर ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं और न जानें कितने अवॉर्ड अपने नाम किए। प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ आमिर इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बने हुए हैं। ऐसे में अब आमिर खान ने अपने अगले बड़े प्रोजेक्ट के बारे में दिलचस्प खबर शेयर की। आमिर ने अपकमिंग फिल्म 'सितारे जमीन पर' की रिलीज के बाद,अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर बात की है। आमिर ने हालिया इंटरव्यू में बताया कि वो ड्रीम फिल्म 'महाभारत' पर काम शुरू करने का सोच रहे हैं। लेकिन इसी बातचीत के दौरान उन्होंने हिंट दिया कि ये उनकी आखिरी फिल्म हो सकती है।'महाभारत' में भावनाएं हैं... आमिर खान ने हाल ही में राज शमनी को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान एक्टर ...