नई दिल्ली, जनवरी 4 -- अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म 'बॉर्डर-2' इन दिनों चर्चा में है। सिनेमाघरों में 23 जनवरी को रिलीज होने जा रही इस फिल्म में साल 1997 में आई फिल्म 'बॉर्डर' के कुछ एक्टर्स के साथ-साथ कई नए एक्टर्स भी हैं। फिल्म के पहले पार्ट की IMDb रेटिंग 7.9 थी, जबकि बॉर्डर-2 की IMDb पर रेटिंग अभी आना बाकी है। बॉर्डर-2 की तुलना फिल्म के पिछले पार्ट से किया जाना बहुत स्वाभाविक है, लेकिन क्या बॉर्डर-2 कमाई और अन्य मामलों में पिछले पार्ट का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी? जब यह सवाल फिल्म की प्रोड्यूसर से किया गया, तो सुनिए उन्होंने क्या जवाब दिया।क्या बॉर्डर का रिकॉर्ड तोड़ेगी बॉर्डर-2 फिल्म बॉर्डर-2 की प्रोड्यूसर निधि दत्ता (जेपी दत्ता की बेटी) ने अपने एक फैन की रील रीशेयर करते हुए अपना जवाब लिखा है। निधि दत्ता ने लिखा, "इस फिल्म का मकसद कभ...