नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- ऑयल‑फिल्ड हीटर धीरे‑धीरे लेकिन पूरे कमरे को समान रूप से गर्म करते हैं क्योंकि ये हवा को गर्म करके काम करते हैं। एक बार गर्म हो जाने पर, हीटर बंद करने के बाद भी इसके अंदर का तेल गर्म रहता है, जिससे बिजली बंद होने पर भी कुछ समय तक गर्मी बनी रहती है। साथ ही हीटिंग के स्किन एलर्जी और ड्राइनेस को कम नहीं होने देते हैं। साथ ही बिजली चले जाने पर भी रूम में हीटिंग करते हैं। ये हीटर बिल्कुल भी चलने पर शोर नहीं करते हैं, क्योंकि इनमें फैन नहीं होता, और इसलिए रात भर या लंबे समय तक उपयोग के लिए बेहतरीन ऑप्शन हैं। इसीलिए आज हम आपके लिए अमेजन पर मौजूद कुछ शानदार ऑयल फिल्ड हीटर के ऑप्शन लेकर आए हैं| यह एक पावरफुल और सेफ्टी फीचर्स से युक्त रूम हीटर है, जो घर या ऑफिस के कमरे को जल्दी और समान रूप से गर्म करता है। इसका ऑयल-फिल्ड डिज...